बड़ी खबर : जोमैटो के को-फाउंडर मोहित गुप्ता ने अपने पद से दिया इस्तीफा
नई दिल्ली
जोमैटो के को-फाउंडर मोहित गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले कंपनी के ही दो और बड़े अधिकारी भी अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. अब मोहित गुप्ता के इस्तीफे ने कंपनी को फिर बड़ा झटका दिया है
कोरोना की वजह से हुए नुकसान की भरपाई में लगी कंपनी के लिए अभी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. जोमैटो में लगी इस्तीफों की झड़ी अब मोहित गुप्ता ने साढ़ें चार साल बाद इस्तीफा क्यों दिया, किन कारणों की वजह से उन्हें इतना बड़ा फैसला लेना पड़ा, ये स्पष्ट नहीं है
मोहित ने को-फाउंडर के पद से इस्तीफा दिया है, लेकिन वे बतौर निवेशक कंपनी के साथ जुड़े रहेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि मोहित से पहले जोमैटो के न्यू इनीशिएटिव हेड राहुल गंजू ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. वहीं सात नवंबर को ग्लोबल ग्रोथ के वाइस प्रेजीडेंट सिद्धार्थ झावर ने भी अपना पद छोड़ दिया था. इस्तीफों की इस झड़ी ने कंपनी को काफी दबाव में डाल दिया है
जोमैटो कर रहा परिवर्तन यहां ये समझना भी जरूरी है कि जोमैटो इस समय कई बड़े परिवर्तन भी कर रहा है. हाल ही में कंपनी ने ऐलान किया था कि यूएई में उनकी डिलीवरी सेवाएं बंद हो जाएंगी. बताया गया था
कि वहां रह रहे लोगों के ऑर्डर को किसी दूसरे ऐप पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि सितंबर तिमाही में जोमैटो का घाटा 251 करोड़ दर्ज किया गया था.