आरंग। नगर पंचायत समोदा क्षेत्रान्तर्गत कुसमुंद के शाला प्रांगण में आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन कर शान से लहराया गया तिरंगा झंडा प्रातः 8:00 स्कूली बच्चों, शिक्षकों और गणमान्यो की उपस्थिति में मा. शाला का ध्वजारोहण नंद कुमार साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत समोदा व प्रा. शाला का नेतराम वंसे सदस्य नगर पंचायत समोदा के द्वारा ध्वज पूजन कर महापुरुषों का चरण वंदना कर ध्वजारोहण किया गया। नंद कुमार साहू ने अपने संबोधन में बच्चों को हर प्रकार के शालेय गतिविधियों में आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देते हुए सभी को आजादी की हीरत महोत्सव की बधाई दी । इस अवसर पर पूर्व उपसरपंच तोमन साहू ,सरिता साहू, गौरी मानिकपुरी, नारायण साहु, होतीलाल साहु गुरुचरण साहु,अमर निषाद, नरेंद्र सोनकर, मोनिका सोनकर, राजकुमार वंशे,शिक्षक वृन्द श्री ढालेन्द्र साहू ,खोमन साहू, ईश्वर धृतलहरे, विक्रम वर्मा,योगेंद्र चंद्राकर, इंद्रजीत वर्मा, चंदू साहू, जयसोनकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता- हीरा निषाद ,सातो बाई कुर्रे व समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
