सैनिकों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम: 62500 बुलेटप्रूफ जैकेट खरीदने के लिए निविदा जारी
नई दिल्ली: भारतीय सेना ने सैनिकों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है। भारतीय सेना ने अपने अग्रिम पंक्ति के सैनिकों के लिए 62,500 बुलेटप्रूफ जैकेट (बीपीजे) खरीदने के लिए निविदा जारी की है। सेना के अधिकारियों ने इसकी खरीद प्रक्रिया की जानकारी दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिल रही जानकारी के मुताबिक, ये बुलेटप्रूफ जैकेट आतंकवादियों द्वारा प्रयोग की जा रही स्टील कोर गोलियों से सैनिकों की सुरक्षा में सहायक साबित होंगे। भारतीय सेना के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय ने मेक इन इंडिया पहल के तहत इन जैकेटों के लिए दो अलग-अलग निविदाएं जारी की हैं।
इस क्रम में 47,627 जैकेटों के लिए सामान्य माध्यम से खरीद निविदा जारी हुई है। सामान्य माध्यम से खरीदे जाने वाले इन बुलेटप्रूफ जैकैट की खरीद प्रक्रिया एगले 18-24 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है। वहीं, दूसरी आपातकालीन खरीद प्रक्रियाओं के तहत 15,000 जैकेटों के लिए है। इस खरीद प्रक्रिया को अगले तीन से चार महीनों में अंतिम रूप दिया जाएगा।
सैन्य अधिकारियों ने बताया कि इन दो निविदाओं के माध्यम से खरीदे जा रहे जैकेट ग्रेड-4 के होंगे। इन बुलेटप्रूफ जैकेट को स्टील कोर बुलेट के खिलाफ प्रभावी माना जाता है। गौरतलब है कि ये खरीद प्रक्रिया पूरी होने के बाद ये जैकेट सबसे पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी अभियानों में तैनात सैनिकों को प्रदान किए जाएंगे।