भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 का दूसरा मुकाबला में भारत ने 65 रनों से जीत
नई दिल्ली
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 का दूसरा मुकाबला आज माउंट माउनगनुई में खेला गया। जहाँ भारत ने टॉस जरूर हार गए लेकिन मैच 65 रनों से जीत लिया है। ऐसे में भारत ने इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। उधर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 191 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड 18.5 ओवर में 126 रन ही बना पाई और मैच हार गई
भारत के लिए ईशान किशन ने 31 गेंदों में 36 रन बनाए और सूर्यकुमार 51 बॉल में 111 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की 13वीं फिफ्टी जड़ दी है। भारत के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट दीपक हुड्डा ने लिए। मोहम्मद सिराज और युजवेन्द्र चहल को दो-दो विकेट लिए
न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने 52 गेंदों पर 61 रन बनाए। कॉन्वे ने 25 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिशेल ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने तीन और लोकी फर्ग्यूसन ने दो विकेट लिए
गौरतलब है कि सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण खेला नहीं गया था। उस मैच में टॉस भी नहीं हो सका। लेकिन ऐसे में दूसरा मैच जीतकर इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है। अब आखिरी मैच जीतकर भारत 2-0 से सीरीज जीत सकता है। वहीं, कीवी टीम के पास आखिरी मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करने का मौका है