इंटक प्रदेश प्रभारी चंदू तांडी द्वारा छ.ग. की सुख समृद्धि उन्नति एवं मजदूरों के साथ दुर्घटना मृत्यु रोकथाम हेतु कर रहे हैं सवा लाख महामृत्युंजय जाप, शामिल होंगे आज कई मंत्री
रायपुर। छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी चंदू तांडी के द्वारा छत्तीसगढ़ की सुख समृद्धि उन्नति एवं लगातार मजदूरों के साथ दुर्घटना मृत्यु रोकथाम के लिए सवा लाख महामृत्युंजय जाप रूद्र अभिषेक 11 जजमान पंडितों के कर कमलों से किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ की पावनधरा मे उनत्ति समृद्धि के लिए मजदूरों के हक़ के लिए ओधोगिक छेत्रो मे आये दिन हो रहे मजदूरों की समस्याओ से रूबरू होने वाले रास्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इटंक के प्रदेश प्रभारी चंदू तंडी द्वारा 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक भव्य आयोजन किया जा रहा है। व्यपारी भाइयो के फैक्टरी मे सुख समृद्धि उनत्ति के लिए होने जा रहे महा जाप का आयोजन बड़े जोर शोर से किया जा रहा है।
इस रुद्राभिषेक शिव महापुराण आयोजन को सफल बनाने के लिए इंटक रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष कमल बांधे जोर शोर से प्रचार प्रसार करने में लगे हुए हैं साथ ही प्रदेश के आम जन, व्यापारी बंधु उद्योगपतियों एवं सभी नेताओं से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस रुद्राभिषेक महाजाप का आशीर्वाद लेकर उन्नत व्यापार में सफल होवे, आज 20 तारीख को महा आरती महा भंडारा का आयोजन है, जिसमें छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग एवं वाणिज्य कर मंत्री कवासी लखमा , रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा , मंत्री,गुरु रूद्र कुमार , श्रम मंत्री शिव कुमार डेहरिया , रायपुर महापौर एजाज ढेबर , मंत्री अनिला भेड़िया , धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह बैस , सहित प्रदेश कांग्रेश के वरिष्ठ नेता गण उपस्थित रहेंगे। उक्त कार्यक्रम में कमल बांधे जिलाध्यक्ष रायपुर ग्रामीण, राजकुमार कुर्रे जिला उपाध्यक्ष, प्रेमलाल कोसरिया ब्लॉक उपाध्यक्ष खरोरा, राजू ढीढी सरपंच एवं जिला महामंत्री, बुधारू भारती जिला उपाध्यक्ष, सुनील वर्मा जिला सचिव, अनिल मार्कोस जिला उपाध्यक्ष, बिसौहा साहू, हेमलाल वर्मा, सहित इंटक के सैकड़ों कार्यकर्ता उक्त आयोजन को सफल बनाने व्यवस्था में लगे हुए हैं ।