जिला साहू संघ सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला सचिव बने रोशन साहू
राजनांदगांव
जिला साहू संघ राजनांदगांव के जिला अध्यक्ष भागवत साहू एवं महामंत्री नीलमणि साहू ने अपने कार्यकारिणी का विस्तार किया जिसके अंतर्गत जिला साहू समाज को उपलब्धि परक बनाने के लिए विभिन्न प्रकोष्ठ का गठन किया गया। जिसके तहत सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का गठन किया गया जिसके रोशन साहू को जिला सचिव बनाया गया है विदित हो कि जिला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक गोविंद साव ने रोशन साहू की लोक सांस्कृतिक साहित्यिक सक्रियता को देखते हुए उन्हें जिला सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपा है रोशन साहू पेशे से शिक्षक हैं जो वर्षों से साहित्यिक सांस्कृतिक गतिविधियों के अलावा सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन भली-भांति करते आ रहे हैं वे कवि, कुशल मंच संचालक ,मानस व्याख्याकार व हारमोनियम वादक हैं जो अपनी बहुमुखी प्रतिभा को सामाजिक उत्थान में लगाना चाहते हैं
वर्तमान में रोशन साहू छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं उन्हें सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला सचिव बनाए जाने पर अंचल के सुप्रसिद्ध लोक कलाकार आदरणीय महादेव हिरवानी दिनेश साव ,तोष दास साहू, महेश्वर दास साहू ,छोटू साहू सिंघोलिया, मनसुख दास साहू, नरेंद्र साहू ,प्रवीण साहू, राजेश साहू, गणेश साहू ,भुवन साहू ,युवराज साहू, शैल किरण साहू ,मुकुंद राम सोनवानी, सतीश साहू ,खिलू साहू ,दिलीप साहू ,शिवनंदन साहू ,वासुदेव साहू ,ईश्वर साहू,मिलन साहू ,देव कुमार साहू ,परदेशी राम साहू ,बिसेसर साहू, फलेश्वरी साहू, ज्योति साहू, तृप्ति साहू ,तृष्णा साहू ,भावना साहू ,सोनू साहू विक्रम साहू आदि लोक कलाकारों सहित साहू समाज के लोगों ने शुभकामनाएं बधाई प्रेषित की है।