पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा से बदला वातावरण, शिवमय हुआ तिल्दा-नेवरा
तिल्दा
जनपद पंचायत तिल्दा-नेवरा के सभी गांवों के शिव मंदिर अब सोमवार को जगमगाने लगे हैं। रोजाना भोलेनाथ का जलाभिषेक करने तो भक्त आते ही थे लेकिन अब दर्शन करने भी भक्तों की संख्या बढ़ने लगी है। न केवल सोमवार बल्कि रोजाना भक्त भोलेबाबा के दरबार आते हैं। पूरे विधि विधान के साथ पूजन और जलाभिषेक करते हैं। ये अचानक कोई चमत्कार नहीं हुआ। ये तो भक्ति की शक्ति है और अंतर्राष्ट्रीय कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा की
शिव महापुराण कथा ने पूरा
वातावरण शिवमय कर दिया है। दरअसल कुछ महीने पूर्व भाठापारा व हालही में राजधानी रायपुर में सानंद व भक्तिमय वातावरण में कथाकार पंडित मिश्रा के मुखारविंद से लाखों शिव भक्तों ने पावन कथा
धर्मलाभ लिया। के वला आयोजन स्थल बल्कि आसपास के 5 से 10 किलोमीटर क्षेत्र में प्रत्येक दिन कथा सुनने लाखों भक्तों का मेला लगा रहा। लाखों लोगों ने इसी कड़ी में तिल्दा क्षेत्र के हजारों शिव भक्तों ने धर्मलाभ लिया। न केवल रोजाना कथा सुनने गए बल्कि कथा सुनकर आने पर महाराज प्रदीप मिश्रा के की भक्ति में डूबा हुआ है।
सुनकर द्वारा कहे गए कथा ज्ञान से प्रभावित होकर ग्रामीण अब हर समस्या के न लिए महादेव से गुहार लगाने मंदिर में जाने लगे हैं। तिल्दा क्षेत्र के ग्राम रायखेड़ा में कुछ महीनों से प्रत्येक शिव मंदिर अब जगमग हो गए हैं। अर्थात लोग केवल श्रावण मास में या विशेष अवसर पर ही महादेव की पूजा अर्चन करने बड़ी संख्या में पहुंचते थे। अब पंडित प्रदीप मिश्रा से प्रेरित होकर बच्चे, बुजुर्ग, महिला, पुरुष सभी रोजाना व विशेषकर सोमवार को शिव मंदिर जाने लगे हैं। साथ ही सोमवार को उपवास भी कर रहे हैं। पूरा माहौल शिवमय होने के साथ ही भोलेनाथ
बच्चे, बूढ़े व जवान, महिला, पुरुष सभी जाते हैं नियमित शिव मंदिर