आरंग क्षेत्र में हैवी ब्लास्टिंग, अवैध उत्खनन जोरो पर, त्वरित कार्यवाही की उठी मांग
आरंग। विकासखंड आरंग के ग्राम नरदहा, पचेड़ा, बाहनाकाड़ी, अकोली डी खपरी, मंदिर हसौद दोंडे खुर्द, दोंडेकला, धनसुली सहित अन्य ग्रामों के चूना पत्थर खदान में हैवी ब्लास्टिंग से ग्रामीण दहशत में हैं तथा अवैध उत्खनन एवं अवैध क्रेशरो जोरों पर हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि हैवी ब्लास्टिंग इतना जबरदस्त तरीके से किया जा रहा है कि पूरा क्षेत्र हिल जाता है , आसपास के 10 किलोमीटर तक इनका प्रभाव देखने को मिलता है। पूरा क्षेत्र धूल ,डस्ट ,कंकड़, प्रदूषण से अटा पड़ा है। चूना पत्थर खदान एवं क्रेशरो के मालिकों द्वारा पर्यावरण अधिनियम खनिज अधिनियम के साथ ही श्रम अधिनियम का धज्जियां उड़ाया जा रहा है ।राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष कमल बांधे ने कहां कि खदान मालिकों के द्वारा शासन के नियमों की अवहेलना करते हुए विभागीय अधिकारियों से मिलीभगत कर शासन के नियमों की अनदेखी कर रहे है ।कलेक्टर एवं विभागीय अधिकारियों से शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं होने से खदान एवं क्रेशर मालिकों के हौसले बुलंद हैं। पूरा क्षेत्र प्रदूषण की चपेट में है और विभागीय जिम्मेदार अधिकारी एक दूसरे विभाग पर ठीकरा फोड़कर अपने जिम्मेदारी से बचते हुए अपना उल्लू सीधा करने में लगे हुए हैं। हैवी ब्लास्टिंग ,अवैध उत्खनन एवं प्रदूषण से ग्रामवासी काफी परेशान हैं और लोगों में भारी आक्रोश भी हैं। क्रेशर मालिकों द्वारा श्रम अधिनियम का भी माखौल उड़ाते हुए मजदूरों से अधिक काम लेकर कम मजदूरी दिया जा रहा है शासन की न्यूनतम मजदूरी अधिनियम का भी पालन नहीं हो रहा है। सुरक्षा व्यवस्था का भी कोई इंतजाम नहीं है इस प्रकार मजदूरों के साथ ही विश्वासघात किया जा रहा है। श्री बांधे ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा लिखित में कार्यवाही की मांग को लेकर आवेदन आया है।
इंटक के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के द्वारा गांव में जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है और शीघ्र कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर रायपुर को ज्ञापन सौंपा जाएगा तथा मुख्यमंत्री, उद्योग श्रम तथा पर्यावरण मंत्री सहित मुख्य सचिव को अवगत कराने के पश्चात कड़ी कार्यवाही नहीं होने पर इंटक रायपुर ग्रामीण द्वारा कलेक्टर रायपुर का घेराव करने बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदेही जिला खनिज कार्यालय रायपुर की होगी।
उचित कार्यवाही की मांग राजू ढीढी, जिला महामंत्री राजकुमार कुर्रे, जिला उपाध्यक्ष सुनील वर्मा, जिला महामंत्री महेश गिलहरी, जिला सचिव प्रेमलाल कोसरिया, ब्लॉक उपाध्यक्ष विश्वा राम साहू, ब्लॉक महामंत्री हेमलाल वर्मा, ब्लॉक उपाध्यक्ष दिलीप विश्वकर्मा सहित स्थानीय लोगों ने किया।