
रायपुर। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने साय सरकार का दूसरा बजट पेश करते हुए आम आदमी को महंगाई से राहत दी है। वित्त मंत्री ने बजट 2025 में पेट्रोल पर लगने वाले वैट में एक रुपए की छूट देने की घोषणा की है, एक अप्रैल से इस छूट का लाभ मिलेगा। बता दें कि अब तक पेट्रोल पर 24 फीसदी वैट और 2 रुपए प्रति लीटर सरचार्ज था। वित्त मंत्री ओपी चौधरी की बजट में घोषणा के बाद अब एक रुपए की कमी आएगी।