आरंगएंटरटेनमेंटछत्तीसगढ़रायपुर

ग्राम सण्डी में 26 नवंबर को राज्य स्तरीय भव्य सुवा नृत्य प्रतियोगिता का होगा आयोजन

आरंग। आरंग विकासखंड अंतर्गत ग्राम सण्डी ( कुकरा ) में 26 नवंबर, शनिवार को राज्य स्तरीय भव्य सुवा नृत्य प्रतियोगिता वरिष्ठ एवं मितानिन सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित होगा।

ज्ञात हो की मितानिन बहनों कार्य समाज सेवा का सर्वश्रेष्ठ कार्य है,जो दिन-रात सतत सेवा की पहचान बन चुका है, अपने स्वयं की पारिवारिक जिम्मेदारी निर्वहन के बावजूद स्वास्थ्य सेवाओ एवं मानव सेवा का यह भाव निश्चित ही सराहनीय है।

कार्यक्रम में प्रथम पुरुस्कार – 11111 रूपये, द्वितीय पुरुस्कार – 8888 रूपये, तृतीय पुरुस्कार – 5555 रूपये, चतुर्थ पुरुस्कार – 3333 रूपये, पंचम पुरुस्कार – 2222 रूपये एवं प्रत्येक मंडली व अन्य को शील्ड श्रीमती केशरी मोहन साहू द्वारा भेंट किया जावेगा। मितानिन एवं वरिष्ठ सम्मान समारोह शनिवार को दोपहर 12:00 बजे एवं संध्या 7:00 बजे सुआ नृत्य का कार्यक्रम रखा गया है।

इस राज्य स्तरीय भव्य सुवा नृत्य प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल गिरवर मानिकपुरी, निखिल देवानंद वर्मा, डॉ. खेमलाल साहू, डुमेंद्र कुमार साहू एवं मंच संचालन अशोक साहू ( जरौद उमरिया ), डुमेंद्र कुमार साहू (कुकरा ), जशवंत साहू (डीजे व्यवस्था कुकरा ), प्रीतम साउंड भानसोज करेंगें।

कार्यक्रम में प्रत्येक टोली को 1501 रू. प्रदान किया जायेगा। विजेता टीम को इसका लाभ नहीं मिलेगा।

प्रतियोगिता में इच्छुक कलाकार – 9303399848,7000962798, 8719938396,9893892990 पर संपर्क कर सकते है।

कार्यक्रम मुख्य रूप से श्रीमति हेमलता डुमेंद्र साहू जनपद पंचायत उपाध्यक्ष आरंग , ग्राम पंचायत सण्डी के सरपंच महेश साहू, पंचगण एवं ग्राम सण्डी के समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहेंगे।

ग्राम सण्डी लखौली से उत्तर दिशा में 6 किलोमीटर में स्तिथ है। भानसोज से 3 किलोमीटर दक्षिण दिशा में, रसनी से 8 किलोमीटर उत्तर में स्तिथ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button