Uncategorized
बच्चे नहीं लिख पाते अंग्रेजी में नाम, नशे की हालत में पहुंचते थे गुरुजी

गोरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ में अब नशेड़ी और छात्रों से दुर्व्यवहार करने वाले शिक्षकों की पोल खुल रही है। कभी कोई शिक्षक नशे की हालत में स्कूल पहुंच रहा है तो कोई कैबिन में ही जाम छलकाता नजर आता है। जब अधिकारी और जनप्रतिनिधि दौरे पर पहुंचते है तो ऐसे शिक्षकों की हरकतें सामने आती है
इसी कड़ी में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक प्रधान पाठक पर कार्रवाई की गई है। नशे की हालत में स्कूल पहुंचने और छात्रों से दुर्व्यवहार करने वाले प्रधान पाठक रघुनाथ सिंह मार्काे को सस्पेंड कर दिया गया है। शिक्षक पर आरोप है कि, वह शराब पीकर स्कूल पहुंचता है और बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान नहीं देता। जिस स्कूल में उसे प्रभार मिला है वहां के बच्चे अंग्रेजी में पढ़ना नहीं जानते, ना ही हिंदी पुस्तकों को पढ़ पा रहे थे।