श्रीलंका क्रिकेट ने ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने के सभी प्रकार के क्रिकेट खेलने पर एक साल के लिए लगाया बैन
कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट ने ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने के सभी प्रकार के क्रिकेट खेलने पर एक साल का बैन लगा दिया है। बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान प्लेयर एग्रीमेंट के तहत कई धाराओं का उलंघ्घन करने के मामले में यह फैसला लिया है। श्रीलंका क्रिकेट ने बुधवार को इसकी आधिकारिक जानकारी दी।
बैन के अलावा करुणारत्ने पर 5 हजार डॉलर यानी करीब 3.71 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। तीन सदस्यीय जांच पैनल के निष्कर्ष और सिफारिशों के आधार पर बोर्ड ने करुणारत्ने के खिलाफ यह फैसला लिया है।
इसके अलावा करुणारत्ने को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से भी बाहर कर दिया गया है। बता दें कि एशिया कप में श्रीलंका को चैंपियन बनाने में करुणारत्ने में अहम रोल निभाया था। वानिंदु हसरंगा के बाद उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे।