जालसाज नए नए तरीके:पासवर्ड और ओटीपी बताए बिना ही व्यापारी के खाते से 91 हजार पार
धमतरी
लोगो को ठगने के लिए जालसाज नए नए तरीके अपना रहे है। वही धमतरी में एक नए तरीके से आनलाईन ठगी का मामला सामने आया है। जंहा पासवर्ड और ओटीपी बताए बिना ही एक व्यापारी के खाते से 91 हजार पांच सौ रूपये पार हो गए।
जिसकी शिकायत पीडित व्यापारी ने कोतवाली थाने में की है।व्यापारी रानू डागा ने बताया की उनके गूगल पे एप में लेन देन को लेकर दिक्कत हो रही थी। जिसको दूर कर करने के लिए उन्होने नेट के जरिए गूगल पे कस्टमर केयर का नबंर निकाला और उसमें फोन कर समस्या को बताई
जिसके बाद अज्ञात जालसाज ने व्यापारी को अपने झांसे में लेकर एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा। जैसे ही व्यापारी ने एप डाउनलोड किया उसके चंद सेंकेड के बाद ही उसके बैक खाते से 91 हजार पांच सौ रूपये पार हो गए। जिसके बाद व्यापारी तत्काल कोतवाली थाना पहुंचकर इसकी शिकायत की