रायपुर
ED की टीम जांच के लिए दोबारा CHIPS के दफ्तर पहुंची, मचा हड़कंप
रायपुर : प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की टीम जांच के लिए दोबारा CHIPS के दफ्तर पहुंची है। ED की टीम जैसे ही CHIPS के दफ्तर पहुंची विभाग में हड़कंप मच गया। जो दफ्तर के अंदर हैं उन्हें वहीं रोक लिया गया। वहीँ दफ्तर से किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं है। साथ ही बाहरी लोगों को भी गेट पर ही रोक दिया जा रहा है। इसके अलावा कई स्टाफ दफ्तर के बाहर बैठे नजर आए। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सस्पेंड आईएएस समीर विश्नोई, आरोपी कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी 6 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं। बता दें कि आईएएस समीर विश्नोई के इसी साल चिप्स के CEO बनाए गए थे।