रायपुर
466 से अधिक सवारी ऑटो व ई रिक्शा का काटा गया चालान,जाने इसकी वजह
रायपुर। राजधानी रायपुर में संचालित होने वाले सवारी ऑटो रिक्शा व ई रिक्शा चालकों द्वारा लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने, बीना फिटनेस परमिट के वाहन चलाने व सवारियों के साथ भी दुर्व्यवहार किए जाने के संबंध में लागातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने ऑटो चालकों एवं ई-रिक्शा वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाकर कागजात चेक करने एवं नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर भी प्रभावी कार्यवाही किए जाने निर्देशित किया गया।
शहर के प्रमुख चौक चौराहों एवं मार्गों पर चेकिंग पॉइंट लगाकर ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के तहत 466 से अधिक सवारी ऑटो के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।