आरंग

समोदा में मनाया गया विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम

आरंग। 1 दिसंबर विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा संचालित लिंक वर्कर परियोजना समर्थन संस्था रायपुर द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाला गया । इसके बाद शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में बढ़ते हुए एचआईवी संक्रमण पर रोक लगाने हेतु एचआईवी एड्स जागरूकता एवं विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम मनाया गया। इस कार्यक्रम मे आजूराम वंसे अध्यक्ष नगर पंचायत समोदा की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि  केसरी मोहन साहू जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति महिला बाल विकास। विशिष्ट अतिथि  ममता पवन कुमार चंद्राकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरपंच संघ छत्तीसगढ़, नंदकुमार साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत समोदा, पूनम चंद साहू मीडिया प्रभारी एवं शाला विकास समिति अध्यक्ष, चंद्रशेखर राव आईसीटीसी काउंसलर, टीएल साहू प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल समोदा, ए आर साहू प्राचार्य आत्मानंद इंग्लिश स्कूल, शिक्षक साहू सर एवं देवांगन मैडम की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

 

विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती केशरी मोहन साहू, चंद्रशेखर राव काउंसलर तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा बढ़ते हुए एचआईवी संक्रमण की रोकथाम के लिए एचआईवी संक्रमण के चार कारण तथा इनसे बचने के उपाय और आरंग ब्लॉक सहित छत्तीसगढ़ में एचआईवी पॉजिटिव पर चर्चा सहित एचआईवी जागरूकता हेतु जानकारी दिया गया और छात्र-छात्राओं द्वारा एचआईवी जागरूकता रंगोली तथा चित्र ड्राइंग कार्यक्रम करवाया गया, जिसमें उत्कृष्ट बच्चों को सम्मानित किया गया। साथ में जिला पंचायत सदस्य द्वारा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए समर्थन के सभी कार्यकर्ताओं को शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर समर्थन संस्था रायपुर के समस्त कार्यकर्ता साथी उपस्थित हुए जिसमें लिंक वर्कर परियोजना डीआरपी रितु वर्मा जी,एम एंड ई-श्रीमती राजेश्वरी हरिहरनो, जोनल सुपरवाइजर-ईश्वर प्रसाद वर्मा ,  ज्योति शर्मा तथा कलस्टर लिंक वर्कर केशव धीवर, भाग लाल महिलांग, टीका राम, धनेश्वरी, डागेश्वरी, पूनम, चेतना ठाकुर, संगीता साहू, डोमन, गुलशन, छाया भारती, पुष्पा, गायत्री, सुनंदा रघु, सरिता यादव, चंद्रिका पाटिल, भोले शंकर, रघुवीर वर्मा, बुद्धेश्वरी, सरिता बर्मन के विशेष प्रयास से आज के कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button