अखिल भारतीय सतनाम सेना रायपुर के युवा जांबाज सिपाही अंकित बंजारे ने निभाया अपना कर्तव्य
बलौदाबाजार / रवि कुमार तिवारी। धर्मगुरु युवराज गुरु गुरु सौरभ साहेब जी प्रदेशध्यक्ष युवाप्रकोष्ट- अखिल भारतीय सतनाम सेना दिशानिर्देश मार्गदशन में ग्राम ऋषिदा जिला बलौदाबाजार में अखिल भारतीय सतनाम सेना का सदस्यता ग्रहण किया। ज्ञात हो कि धर्मगुरू गुरू खुशवंत साहेब राष्ट्रीय एवं प्रदेशाध्यक्ष अखिल भारतीय सतनाम सेना के द्वारा विगत 23 जुलाई 2022 को प्रदेश स्तरीय मंच के माध्यम से सतनाम समाज के युवाओ को आवाहन किया गया था कि प्रदेश स्तरीय सतनाम सेना में 25 लाख युवाओ की सदस्यता राजागुरु बालक दास जी के सहादत दिवस 28 मार्च तक पूरा करना है , इसी को ध्यान में रखते हुए सतनाम सेना के युवा अपना कर्तव्य निरवहन करने मे लगे है, इसी मध्य आज एक सकारात्मक पहल सामने आया जिससे सतनाम सेना की इस पहल मे दृढ़ता दिखी भाई अंकित बंजारे द्वारा सौरभ साहेब के आवाहन पर बुधवार को
जिला बलौदा बाजार ग्राम ऋषिदा के 30 युवाओ को संगठित कर सतनाम सेना के उद्देश्य के प्रति जागरूक जर सदस्यता दिलाई गयी जो सतनाम सेना के अन्य सदस्यों के लिए प्रेरणा साबित होगा और इस कार्यक्रम मे खुले मंच के माध्यम से गुरु सौरभ साहेब का अपने सतनाम सेना के समस्त सदस्यों को यह आदेश और दिशा निर्देश किया गया है कि जितनी अधिक संख्या में हो सके हमें हमारे दायित्यो को सच्ची निष्ठां से करना है, जिससे हमारा लक्ष्य निर्धारित समय मे पूर्ण हो सके। कार्यक्रम की सुरुवात युवाओं के प्रेरणा श्रोत युवराज गुरु के उदबोधन से शुरुआत हुवा जिसमे युवाओ के प्रति जोश की भावना से प्रेरित वक्तव्य का निर्वहन हुवा तथा अंकित बंजारे के कार्य कुशलता पर सराहना प्रकट किया गया। यह प्रांतीय अपील समस्त सतनामी समाज के युवाओं के लिए प्रेरणा पद है इसे उद्देश्य बनाकर अपनी कर्तव्य का निर्वहन करे तो निश्चित ही समय पूर्व हमारा उद्देश्य पूर्ण होगा।