टीवी के लोकप्रिय गेम शो “कौन बनेगा करोड़पति” के हांट सीट पर बैठेंगे चंद्रशेखर चौरसिया उर्फ चंकी…
चांपा / मन में कुछ करने आगे बढ़ने का जूनुन हैं तो मंज़िल जरुर मिलती हैं! इसमें कोई सरहद या बंदिश नहीं मनुष्य लागातार प्रयास करते हुए अपनी मंजिल तक पहुंच ही जाता हैं,इस बात को कर दिखाया कोरबा के जन्मे जांजगीर कंचन नगरी चांपा ननिहाल में पले-बढ़े गंगाराम त्रिवेणी चौरसिया के सुपुत्र चंद्रशेखर ने आज ठीक नौ बजें प्रारंभ होने वाले टीवी के लोकप्रिय गेम शो “कौन बनेगा करोड़पति” में महानायक अमिताभ बच्चन साथ हॉट-शीट पर दिखाई देगें चंद्रशेखर उर्फ चंकी
बचपन से ही प्रतिभा सम्पन्न चंद्रशेखर कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 14 के 86 एपिसोड हाट सीट पर अमिताभ बच्चन के साथ दिखेंगें। जिसका प्रसारण रात्रि नव बजें से किया जा रहा हैं । इस शो को देखने कोरबा,जांजगीर-चांपा,बिलासपुर,सक्ती रायगढ़ सहित देशभर के लोग उत्सुक नजर से उस घड़ी का बेसब्री से प्रतिक्षा कर रहें । शशिभूषण सोनी ने बताया चंद्रशेखर सीएसईबी कोरबा में अपने माता-पिता सहित एनई 153 क्वाटर में निवास करते ननिहाल कदम चौक चांपा में छुट्टी दिनों में उन्हें अच्छा लगता हैं ।प्लेन क्वांग के माध्यम केबीसी हेतु चयनित हुए। ऐप के माध्यम काफी प्रयास करते हुए दो-बार वर्ष 2020- 21 में इंटरव्यू तक पहुंचे थर्ड राउंड में पहुंचते-पहुचते रूक गए लेकिन कोशिश करना जारी रखा। इस सीजन दुगुना उत्साह के साथ प्रयास जारी रखा मेहनत रंग लाई महानायक साथ केबीसी हाट सीट पर बैठकर खेलते नजर आयेंगे । कौन बनेगा करोड़पति दौरान छत्तीसगढ़ दृश्य हस्थनिर्मित आदिवासी कला नमूना केबीसी महानायक को भेंट करते हुए नजर आयेगें।अपने हाथों से पैरा आर्ट खेत पर हर चलाते किसान की तस्वीर उपहार स्वरुप भेंट किए जिसे पाकर बच्चन प्रफुल्लित नजर आएं।शशिभूषण सोनी ने बताया इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे कैमरों में कैद करने लोग बेताब हैं
मेहनत,विश्वास,बड़ो के आशीष हर मुकाम पा लेता हैं जिसमें मनुष्य इच्छा रखता है इस उपलब्धि से गौरवान्ति क्षेत्रीय जन उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं चंद्रशेखर बेटा जीतकर जांजगीर-चांपा का नाम रौशन करो ।