
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल ने रिकॉर्ड बढ़त बनाई हुई है. आज, 22 सितंबर को ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 93.94 डॉलर प्रति बैरल है. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल की बात करें तो यह 90.36 डॉलर प्रति बैरल है. आइए जानते हैं, आपके शहर में आज क्या है पेट्रोल और डीजल का रेट.
इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड ऑयल 93 डॉलर प्रति बैरल के पार चल रहा है. कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव के बीच भी भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लंबे समय से स्थिर हैं. देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार है तो वहीं, डीजल का भाव अधिकांश जगहों पर 90 रुपये प्रति लीटर के पार है. आइये जानते हैं, आज क्या है कच्चे तेल और पेट्रोल-डीजल का रेट.
कच्चे तेल का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल ने रिकॉर्ड बढ़त बनाई हुई है. आज, 22 सितंबर को ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 93.94 डॉलर प्रति बैरल है. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil Price) की बात करें तो यह 90.36 डॉलर प्रति बैरल है.
दिल्ली-मुंबई में क्या है पेट्रोल का भाव?
देश के महानगरों की बात करें तो दिल्ली में आज (शुक्रवार) भी पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर ही बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका हुआ है.
बता दें कि देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है. जहां पेट्रोल की कीमत 113.65 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं डीजल की कीमत 98.39 रुपये प्रति लीटर है. iocl के मुताबिक, देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में है, जहां पर कीमत 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये लीटर है.