कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी गाने पर थिरके कलेक्टर
राजनांदगांव। जिले में लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए ‘गुड मॉर्निंग राजनांदगांव’ कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, जिसमें शनिवार को कलेक्टर डोमन सिंह, नगर निगम आयुक्त डॉ आशुतोष चतुर्वेदी समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी छत्तीसगढ़ी गाने पर थिरकते हुए नजर आए। अब हर महीने के पहले शनिवार को ‘गुड मॉर्निंग राजनांदगांव’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। लोगों में स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने के साथ ही खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 3 दिसंबर से गुड मॉर्निंग राजनांदगांव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर कलेक्टर डोमन सिंह, नगर निगम आयुक्त डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, स्कूली छात्र-छात्राएं, सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों समेत स्थानीय शहरवासी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में रोप स्किपिंग, जूडो कराटे, रस्साकशी जैसे खेलों के साथ ही योग, व्यायाम, डांस का भी आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। जिला मुख्यालय के साथ ही ब्लॉक मुख्यालय, ग्राम पंचायतों और हेल्थ वेलनेस सेंटर में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आयोजन में शामिल लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा और प्रोटीन डाइट भी दिया गया।