बंगोली धान खरीदी केंद्र का आवश्यक निरीक्षण करने पहुंचे किरण, कमल
खरोरा : प्राथमिक साख सहकारी समिति बंगोली धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण करते मंडी उपाध्यक्ष तिल्दा नेवरा किरण सिंह ठाकुर एवं इंटक के रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष कमल बांधे ने कहा कि आज हमारी कांग्रेस की भूपेश सरकार की महत्वाकांक्षी एवं जनहित योजनाओं से प्रदेश में. खुशहाली हैं जहां पूरे देश में मंदी की मार हैं महंगाई से जनता त्रस्त हैं
इसके बावजूद हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत है आज हमारे प्रदेश के अन्नदाता ओं के चेहरे पर चमक हैं प्रदेश के हर वर्ग युवा महिला पुरुष कर्मचारी व्यापारी सब सुखी और खुशहाल हैं आज देश में सबसे ज्यादा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केवल छत्तीसगढ़ में हो रहा है. कांग्रेस की प्रदेश सरकार समर्थन मूल्य की अंतर की राशि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किस्तों में और सही समय में पूरी राशि हमारे किसान भाइयों को दे रहा है बंगोली कुर्रा बरौंडा के किसान राम गोपाल साहू अनिल नायक दाऊ लाल वर्मा नारायण वर्मा विशाखा साहू संतु राम खुटे आदि किसानों से चर्चा करने पर कहां की इस बार हमें धान बेचने में कोई परेशानी नहीं हो रहा है समय पर भारी मात्रा में बोरी भी उपलब्ध हैं ठाकुर एवं बांधे ने समिति प्रबंधक मुकेश कुमार वर्मा सहित सभी कर्मचारियों को उचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि हमारे किसान भाइयों को किसी भी तरह का परेशानी नहीं होना चाहिए
इसका विशेष ध्यान रखा जाए तथा सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाएं उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्था का जायजा भी लिया गया भूपेश सरकार किसानों की आर्थिक उन्नति के साथ-साथ समस्याओं के निराकरण को लेकर भी संवेदनशील हैं टोकन तू हर हाथ ईद की जानकारी देते हुए किसानों से कहा कि अब टोकन कटवाने के लिए खरीदी केंद्र आने की जरूरत नहीं है घर बैठे ही मोबाइल या कंप्यूटर से अब टोकन कटवाया जा सकता है इस दौरान देवजी बांधे सोहन साहू विष्णु नायक विशंभर निषाद हेमलाल वर्मा दाऊ लाल वर्मा गजेंद्र धुरंधर परस साहू राकेश वर्मा दुलारो धीवर सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे