आरंग। छत्तीसगढ़ के सभी जिलो से उपस्थित 28 साल का सेवा पूरा कर चुके ग्राम पंचायत वरिष्ठ सचिवो का बैठक 7 दिसंबर बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम शहीद वीर नरायण नवा रायपुर अटल नगर में घनश्याम दास घिदौडे पूर्व प्रांताध्यक्ष सचिव संघ के नेतृत्व में बैठक रखा गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से वरिष्ठ ग्राम पंचायत सचिव साथियो ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने भविष्य का चिंता किया, जिनके चेहरों पर साफ झलक रहा था कि अब 28 वर्ष का सेवा काल पूरा कर चुके है और अब उनके कई साथी रिटायर मेन्ट के कगार में है वहीं कई साथी भगवान के घर चले गए है, लेकिन कम तनख्वा में जीवन जीना ,परिवार का भरण पोषण करना ,बच्चों का शादी विवाह करना , जीवन मे अनेक बीमारियों का सामना करना, इन सब बातों को लेकर चिन्तन करने बैठक रखा गया था। किसी सचिव के मृत्यु उपरांत उनके परिवार को शासन की ओर से कुछ भी सहयोग नही मिलता है बल्कि मृत सचिव के परिवार बिखर जाता है उन्हे निराश्रित के लायक भी नही समझा जाता है,न पेंशन का पात्रता है ,न बीमा ,न अवकाश,न मेडिकल अवकाश न ग्रेज्युटी का लाभ मिलता है ।अब तक जो भी सरकार आया है सभी ने सचिवो को हमेशा ठेंगा दिखाया है, अब ऐसा होने नही देंगे क्यो की जो हमारे संगठन को धोखा देगा उसे हम लोग मिलकर मजा चखाएंगे , इसलिए हम लोगो की मांग मान लिया जावे ।
ये है प्रमुख मांग है —
1. हमें अब शासकीय कर्मचारी घोषित किया जावे।
2.ओल्ड पेंशन का लाभ दिया जावे।
3.एरियस राशि को तत्काल दिया जावे 3 वर्ष से पेंडिंग है।
बैठक में मुख्य रूप से योगेशचंद्राकार, राजेश साहू, कृष्णकुमार अनन्त, महेन्द ठाकुर महेन्द साहू, दयालु खुटेरे, बृजमोहन कुर्रे, सन्तोष साहू, कोमल साहू, कुम्भलाल, नीलमणि चन्द्राकर, ब्यास् लहरे, अनिल दुबे, केदान सिन्हा, राजेश बेसनव, नरेंद चन्द्राकर, अरुण धुर हरमोहन बांधे, शिवबंजारे, दाऊलाल, रामाधार, भगवानदास, रोहित साहू, आनूरांग ठाकुर, तारन बघेल,जागेश्वर साहू,राजकुमार ,जोहत, श्रीराम सिन्हा,दिनु राम यदु,राकेश ठाकुर,रविकुमार साहू, राजेश बेसनाव सहित अन्य सचिव गण उपस्थित रहे।