इंद्रावती नदी के करका घाट में बने पुल का लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री
दंतेवाड़ा । जिले इंद्रावती नदी के करका घाट में 43 करोड़ की लागत से बने पुल का निर्माण कर लिया गया है। इस पुल की लंबाई 650 मीटर है। यह पुल 24 खंबो पर खड़ा किया गया है, इसकी चौड़ाई लगभग 09 मीटर है। इससे पहले छिंदनार में पाहुरनार घाट में बने पुल का लोकार्पण हो चुका है। करका घाट में भी पुल का काम लगभग पूरा कर लिया गया है।
पुल में केवल इसे सड़क से जोड़ने का कार्य शेष रह गया है। एप्रोच का कार्य पूरा होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री इसका लोकार्पण करेंगे। करका घाट में पुल का निर्माण पूरा होने से लोगों की आवाजाही भी शुरू हो चुकी है। इस पुल के बन जाने के दंतेवाड़ा के अलावा बीजापुर और नारायणपुर के लोगों को इंद्रावती नदी के पार करने में अब परेशानियां नहीं उठानी पड़ेगी।
इससे पहले डगमगाती डोंगियों से ग्रामीणों को नदी पार करना पड़ता था। जिससे हादसों की आशंका बनी रहती थी। इस पुल के निर्माण से बड़ेकरका, तुमरीगुंडा, कौरगांव, पदमेटा सहित दर्जन भर से ज्यादा गांवों के ग्रामीणों को लाभ मिल सकेगा।