कुम्हारी फ्लाईओवर में सड़क हादसे के बाद सीएम का एक्शन,ठेका कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सीएम ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता पहुंचाई गई
दुर्ग। छत्तीसगढ़ में कल देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया था। दुर्ग जिले के निर्माणाधीन कुम्हारी ओवर ब्रिज में भीषण हादसा हो गया था जिसमे एक दोपहिया वाहन चालक अपनी बीवी और बेटी के साथ ब्रिज से नीचे गिर गए। इस हादसे के बाद पति और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई वहीँ बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी दुःख जताया है। सीएम भूपेश बघेल ने इस पर फ़ौरन एक्शन लेते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे जिसके बाद अब ठेका कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सीएम ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता पहुंचाई है साथ ही फ्लाईओवर के दोनों छोर पर सुरक्षा के लिए ड्यूटी भी लगाई गई है। निर्माणाधीन फ्लाईओवर के दोनों ओर सीमेंट का अवरोध लगाया गया है और चार स्थानों पर कंक्रीट वाल बैरीकेटिंग की गई है। अब इस पर यह विषय चिंतनीय है कि अगर यही कदम पहले उठाया जाता तो शायद ये हादसा नहीं होता।
बता दें, चंगोराभाठा निवासी आजुराम देवांगन अपनी पत्नी निर्मला और 12 साल की बेटी के साथ मोपेड पावर एक्सल वाहन में ग्राम जंजगिरी कुम्हारी में रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने निकला था। शादी में शामिल होने के बाद ही शुक्रवार की देर रात वो अपने घर लौट रहा था। इस दौरान वापिस आते समय कुम्हारी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर में लाइट और बेरिकेड्स नहीं होने के कारण वो अपनी वाहन को अधूरे फ्लाईओवर पर लेकर चढ़ गए।
फ्लाईओवर बीच से ही अधूरा था। अंधेरा होने के कारण आजुराम देवांगन को कुछ दिखा नहीं और वो गाडी लेकर सीधा चलता गया। थोड़ी दूर आगे जाते ही उसकी गाड़ी फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। इस घटना में उसकी और उसकी पत्नी की मौत हो गई। वहीं 12 वर्षीय बालिका गंभीर है, जिसका उपचार जारी है।