भाजपा यहां सरकार बनाने जा रही है हार्दिक पटेल नहीं बनेंगे मंत्री ,,मंत्रिमंडल में इन युवा, महिला और अनुभवी चेहरों को जगह दी जा सकती
भाजपा के विधायक दल ने शनिवार को मौजूदा सीएम भूपेंद्र पटेल को अपना नेता चुन लिया जो दूसरी बार गुजरात की कमान संभालेंगे. भूपेंद्र पटेल ने राज्यपाल से मिल कर सरकार बनाने का दावा पेश किया जो राज्य के 18वें सीएम के तौर पर गांधीनगर में 12 दिसंबर को पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इस बीच सब ये जानना चाहते हैं कि भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल में आखिर किसे जगह मिलेगी. आइए जानते हैं इससे जुड़ी खास बात
ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि भूपेंद्र सरकार के मंत्रिमंडल में 20 से 22 विधायकों को जगह दी जा सकती है. इनमें 9 कैबिनेट और बाकी राज्य मंत्री बनाये जाए की बात कही जा रही है. मंत्रिमंडल में युवा, महिला और अनुभवी चेहरों को जगह दी जा सकती है. इस दौरान कई संभावित नाम की चर्चा जोरों पर है. इन नामों में ऋषिकेश पटेल, कुंवरजी बावलिया, जयेश रादडिया, गणपत वसावा, रमणलाल वोरा, राधवजी पटेल, कनु देसाई, हर्ष संधवी, किरीट सिंह राणा, शंकर चौधरी के नाम शामिल हैं.
इन नामों के अलावा महिला मंत्री के तौर पर पायल कुकरानी या मनीषा वकिल को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है. यही नहीं भाजपा से पहली बार चुनाव जीतने वाले अल्पेश ठाकोर को भी मंत्रिमंडल में जगह मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है. हालांकि हार्दिक पटेल को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने की खबरें मीडिया में चल रही है. मंत्रिमंडल में कोई आदिवासी चेहरा देखने को मिल सकता है.