बलिदानी राजा गुरु बालकदास के जीवनी पर बन रही बायोपिक फिल्म में गुरु बालकदास का मुख्य किरदार निभा रहे फिल्म एक्टर ओम त्रिपाठी भंडारपुरी धाम पहुँचे,व गुरु बालकदास जी का लिया आशीर्वाद
रायपुर : बलिदानी राजा गुरु बालकदास के जीवनी पर बन रही बायोपिक फिल्म में गुरु बालकदास का मुख्य किरदार निभा रहे फिल्म एक्टर ओम त्रिपाठी भंडारपुरी धाम पहुँचे और विधिवत पूजा अर्चना करके गुरु बालकदास के समाधि स्थल और गद्दी का आशीर्वाद लिया।
ओम त्रिपाठी ने बताया कि ये गुरु बालकदास जी का ही आशीर्वाद है और उन्होंने ही मुझे चुना है इस रोल के लिए। बिना उनकी कृपा और आशीर्वाद के इस रोल को निभा पाना असंभव है। गुरु बालकदास जी जैसे शूरवीर राजा और महान शख्सियत का किरदार निभाना मेरे लिए गर्व की बात है एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और उन करोड़ो लोगो का भरोसा हैt जो उन्होंने मुझपे किया है, जिसके लिए मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूँ ताकि पूरी ईमानदारी के साथ इस रोल को निभा सकूँ।
ओम त्रिपाठी ने बताया कि इस फिल्म के निर्माता डॉ जे आर सोनी है निर्देशक अमीर पति है। इस फिल्म में स्वत्रंता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह का रोल छत्तीसगढ़ के संस्कृति और खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत निभा रहे है और गुरु आगरदास का रोल गुरु खुशवंत साहेब निभा रहे है। इस फिल्म के निर्माण में छत्तीसगढ़, ओडिशा और हैदराबाद की लगभग 200 लोगो की टीम जुड़कर काम कर रही है। इस फिल्म का टीजर Zee 5 ott में रिलीज किया जा चुका है और वहाँ देखा जा सकता है। 2023 में यह फिल्म छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश भर में रिलीज होगी।