प्रदेश सहित जिले में भी धान खरीदी का काम जोर शोर से, तो वही बड़ी मात्रा में धान की कालाबाजारी, दलालों की बल्ले-बल्ले,100 क्विंटल धान जब्त…
प्रदेश सहित जिले में भी धान खरीदी का काम जोर शोर से चल रहा है. धान खरीदी के दौरान बिचौलिए भी सक्रिय हो गए हैं. अवैध रूप से धान के भंडारण कर उसकी खरीदी-बिक्री का काम भी बड़े पैमाने पर हो रहा है. जिसे देखते हुए शासन-प्रशासन अवैध धान की खरीदी बिक्री करने वालों पर भी नजरें बनाए हुए है. इसी क्रम में जिले में एक बार फिर अवैध धान के भंडारण करने वाले लोगों के ऊपर कार्रवाई कर 100 क्विंटल धान जब्त की गई है. जिसकी अनुमानित कीमत ढाई लाख आंकी जा रही है.
बता दें कि, जिले के सीमावर्ती इलाकों से लगातार अवैध धान को संग्रह कर उसे बेचने को लेकर सूचनाएं मिल रही थी. जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी पुष्पेंद्र शर्मा ने सूचना पर गौरेला ब्लॉक में तीन अलग-अलग जगहों पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान 200 अवैध भंडारण किए हुए धान के बोरे मिले हैं. जिसमें कुल मिलाकर लगभग 100 क्विंटल धान जब्त किया गया है
मिली जानकारी अनुसार, बरवासन पंचायत में किराना दुकान संचालक के घर से 60 बोरी अवैध धान मिली. जिसका किसी भी प्रकार से कोई ब्यौरा दुकान संचालक के पास नहीं मिला. वहीं दूसरी तरफ इसी गांव के किसान के घर से 100 धान के बोरे मिले हैं. जिस पर धान को जब्ती कर इसके आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही ग्राम पिपरिया में एक किराना दुकान संचालक के पास से 30 बोरी धान मिली. दुकान संचालक के पास धान से संबधित कोई ब्यौरा इसके पास नहीं मिला. ऐसे में कुल मिलाकर छापामार कार्रवाई में लगभग 100 क्विंटल अवैध भंडारण धान जब्ती बनाया गया.
दरअसल, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही अंतरराज्यीय जिला है. जहां अन्य प्रदेश से यहां अवैध धान को खपाने बिचौलिए सक्रिय रहते हैं. अवैध धान के भंडारण पर ये छापामार कार्रवाई पेंड्रारोड अनुविभागीय अधिकारी SDM पुष्पेंद्र शर्मा के साथ फूड इंस्पेक्टर जितेंद्र वासुदेव, पटवारी भानु साय की संयुक्त टीम ने की.