संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने रसौटा में किया करोड़ो के विकास कार्यों का भूमिपूजन
बलौदा बाजार: आज पलारी विकासखंड अंतर्गत अपने गृह ग्राम रसौटा में संसदीय सचिव व विधायक कसडोल सुश्री शकुन्तला साहू ने करोड़ो के विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन किया।उन्होंने जल जीवन मिशन के पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य(लागत 126.43 लाख), आंगनबाड़ी भवन केंद्र क्रमांक 2 में गुरु घासीदास प्रतिमा के पास आहाता निर्माण कार्य(लागत1.75 लाख ) एवं सतनाम पारा में मंगल भवन के पास आहाता निर्माण (लागत 6.14 लाख)के लिए भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकेश कन्नौजे , अध्यक्ष छ्.ग. रजक कल्याण बोर्ड ने किया
संसदीय सचिव सुश्री शकुन्तला साहू ने अपने संबोधन में कहा कि ग्राम विकास को गति प्रदान करते हुए ग्राम पंचायत रसौटा में आज करोड़ो के विकास कार्यों की सौगात मिली है। जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी व पाईप लाइन का विस्तार किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से मुक्ति मिल सकेगी। साथ ही आहाता निर्माण से उन जगहों में शासकीय, सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक कार्य किये जा सकेंगे उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार गांवों व शहरों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है तथा सरकार का प्रमुख उद्देश्य आमजनों को मूलभूत सुविधाएं पानी , बिजली , सड़क की सुविधाएं प्रदान करना है , जिसके लिए निरंतर कार्य किये जा रहे हैं।माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का सपना साकार हो रहा है
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष ंचायत पलारी सुनील कुर्रे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी सुकालू राम यदु उपाध्यक्ष कृषि मंडी बलोदाबाजार गणेश शंकर जायसवाल पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी मेघनाथ यादव प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी दीपक नायक जनपद सदस्य पलारी लालाराम वर्मा घनश्याम वर्मा लीलाधर यादव राजकुमार साहू हरिश्चंद्र भगवानदास पात्रे दीपाली डहरिया सरपंच राजेश साहू उपसरपंच जितेंद्र सोनवानी दिव्या घृतलहरे संत मणि घृतलहरे दिनेश साहू पर्यटन साहू लक्ष्मीनारायण घृतलहरे नकुल साहू देवेंद्र डहरिया कृष्ण कुमार घृतलहरे जीवन डहरिया अजय वर्मा पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।