भूपेश सरकार के शानदार 4 साल… राज्य में मनेगा गौरव दिवस, इस तरह की जा रही जश्न की तैयारी…
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर मुख्यमंत्री शानदार चार साल पूरा कर रहे हैं। भूपेश सरकार के कामयाबी भरे चार साल के मौके पर राज्य सरकार ने उत्सव मनाने की तैयारी की है। इस दौरान तरह तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। 17 दिसंबर 2018 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। लिहाजा 17 दिसंबर को सरकार अपने चार साल पूरे होने को गौरव दिवस के रूप में मनायेगी। इस कार्यक्रम के तहत कई कार्यक्रम होंगे। महिला स्व सहायता समूह,, गोठान समिति और किसान को जश्न में शामिल करने की तैयारी है।
इस दौरान प्रदेश भर में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। शासन स्तर पर कार्यक्रम के साथ-साथ जिला स्तर पर कांग्रेस पार्टी भी अलग-अलग तरीके से कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कई जगहों पर सम्मान का भी कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। राज्य सरकार अपने स्तर पर विकास की झांकी भी तैयार कर रही है। जिसका प्रदर्शन राज्य और जिला स्तर पर किया जायेगा। आयोजन को लेकर जिला स्तर पर भी अलग-अलग कार्यक्रम और प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा।