रायपुर

कर्मा वीरांगना सम्मान व शपथग्रहण सम्पन्न

रायपुर: कर्माधाम कर्मा मंदिर प्रांगण रायपुर में सर्वसमाज महिला विभूतियों का सम्मान कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ मां कर्मा की आरती एवं पुष्पमाला अर्पित कर हुआ। आरती में शहर जिला साहू संघ रायपुर के महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारियों के साथ साथ सर्वसमाज से उपस्थित महिलाओं ने दीप प्रज्वलित किया।शहर जिला साहू संघ के निर्वाचित अध्यक्ष श्री केशव साहूजी, निर्वाचित उपाध्यक्ष श्रीमती किरण साहू एवं रामबगस साहू, कार्यवाहक अध्यक्ष नारायण लाल साहू,उधोप्रसाद, महासचिव, योगीराज, उपाध्यक्षा श्री मती किरण दीदी के अतिरिक्त सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों,बालक बालिकाओं युवक-युवतियां उपस्थित रहे।

आए हुए अतिथियों को मंच संचालन कर रही श्रीमती किरण साहू ने सम्मान आसन ग्रहण करने आमंत्रित किया, पुष्पमाला और पुष्प गुच्छ से अतिथियों का स्वागत किया गया।

स्वागत गीत,अरपा पैरी के धार का सामूहिक गायन कर नारी थर्म की दशा और दिशा पर संगोष्ठी प्रारंभ किया। संगोष्ठी में डां सोनाली दास, श्री मती राधाराजपाल, श्रीमती पुष्पा वर्मा, श्रीमती वंदना मुखर्जी, श्रीमती सरिता यादव,डा प्रीति उपाध्याय,, नमिता शेष, श्रीमती रूखमणी रामटेके,डा गुरु प्रीत कौर,थनलक्ष्मी दुआ, दिव्या साहू,रैनू देवांगन,योगीनीलू, डॉ दीपिका कुंवर,शलौनी निषाद,आदि सर्वसमाज महिलाओं ने नारी शसक्तीकरण और महिला उत्थान पर विचार व्यक्त किए।

बीच बीच में सांस्कृतिक कार्यक्रम घुमर राजस्थानी नृत्य,सुआ गीत नृत्य, सरगुजिया नृत्य, बंगाली नृत्य,लावणी महाराष्ट्रीयन नृत्य कार्यक्रम में चार चांद लगया।

अलग-अलग क्षेत्रों में विशिष्टता काम किए महिलाओं को कर्मा वीरांगना सम्मान से सम्मानित कर प्रतीक चिन्ह भेंट किया। सम्मानित विभूतियों में डांस अनामिका सिंह,सर्वाइक केंशर, ललिता साहू पर्यावरण संरक्षण, वंदना मुखर्जी जल परिवर्तन, सुशीला धीवर पार्षद,उमा चंद्रहास निर्मलकर, नगीना ठाकुर,छ ग महतारी किन्नर समाज,काजल साहू दूरदर्शन, आकाशवाणी ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता  डां ममता साहू, प्रमुख अतिथि  केशव साहूजी अध्यक्ष, विशेष अतिथि  मेघराज साहू संरक्षक, अन्य अतिथियों में किरण साहू, देवकुमार, सोमनाथ, यादराम, झुमुकलाल, नारायण लाल साहू कार्यवाहक अध्यक्ष शहर जिला संघ रायपुर रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button