जेईई मेन 2023 परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर:जेईई मेन 2023 की अधिसूचना जारी, आवेदन शुरू
रायपुर । जेईई मेन 2023 परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. परीक्षा को आयोजित कराने वाली संस्था, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA ने जेईई मेन 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ऐसे में परीक्षा के लिए कब से कब तक रजिस्ट्रेशन होंगे, किस तारीख को परीक्षा होगी, इसकी सभी जानकारी यहां उपलब्ध कराई जा रही है.
एनटीए की ओर से जारी नोटिस के अनुसार जेईईमेन परीक्षा 2023, दो सत्र में में होगी. जिसमें पहला सत्र जनवरी माह में एवं दूसरा सत्र अप्रैल माह में होगा.
15 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू
जेईई मेन 2023 पहले सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 15 दिसंबर से शुरू हो गई है. वहीं ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 जनवरी तक रहेगी. जबकि परीक्षा का आयोजन 24, 25, 27, 28, 29, 30 एवं 31 जनवरी 2023 को किया जाएगा