तरपोंगी सहकारी समिति के अध्यक्ष व खैरखुट के साहू समाज ने किया पैरा दान
तिल्दा नेवरा :- कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जिले के किसानों से अधिक से अधिक पैरा दान करने की अपील की है ताकि गौठनों में पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। उन्होंने पैरा को अपने नजदीक के गौठान में दान करने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि खेतों में पड़े फसल के अवशेष को जलाने से होने वाले प्रदूषण देश भर में एक समस्या के तौर पर देखा जाता है। छत्तीसगढ़ में धान की फसल काटने के बाद बचे पैरा को लोग गौठानों में दान कर रहे हैं। पैरा दान के इस महाअभियान में आम लोगों के साथ साथ, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी अपना योगदान दे रहे हैं। उसी कड़ी में
ग्राम महोदा के उपसरपंच एवं तरपोंगी सहकारी समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष जनक साहू के द्वारा आज महोदा गौठान में एक ट्रैक्टर पैरा दान किया गया व खैरखुट के ओम प्रकाश साहू के द्वारा पैरा दान किया गया।