विकास कार्यों से प्रभावित होकर नरदहा सरपंच कांग्रेस में हुए शामिल
आरंग– आपको हम उस गांव के बारे में बता रहे है जहाँ पहले पिता ने एक शिक्षक के रूप में गांव के बच्चों का भविष्य सवांरा फिर उनके बेटे ने क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के मंत्री के रूप में उस गांव के विकास के लिए करोड़ों रुपए के कार्यो की सौगात दी।आप कल्पना कीजिए उस गांव के बदलते तस्वीर और ग्रामीणों के बदलते तकदीर की।
हम बात कर रहे है आरंग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नरदहा की जहाँ प्रदेश के नगरीय प्रशासन तथा श्रम मंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक डॉ.शिवकुमार डहरिया ने गुरु घासीदास जयंती के मौके पर 5.65 करोड़ रुपये के विकासकार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।ग्राम पंचायत और क्षेत्र में हो रहे विकासकार्यो से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत नरदहा के सरपंच डॉ.नरेंद्र वर्मा ने उसी मंच पर मंत्री डॉ.डहरिया के समक्ष कांग्रेस में शामिल हो गए।मंत्री डॉ.डहरिया ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर सरपंच का स्वागत किया।
आपको बता दे कि मंत्री डॉ.डहरिया के पिता शिक्षक स्व.आशाराम डहरिया की पहली पोस्टिंग ग्राम नरदहा में हुई थी और मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया की प्रारंभिक शिक्षा भी यही से हुई थी। इसीलिए उनका इस गांव के प्रति गहरा लगाव हैं।