आरंग। ग्रामीण अंचल में क्षेत्र में लगातार विकास की गति देखने को मिला है, डॉ. शिवकुमार डहरिया के अनुशंसा से ग्राम परसकोल मे 1करोड़ 11लाख के लगता से निर्माण कार्य का शिलान्यास स्थानीय जनपद पंचयात अध्यक्ष खिलेश देवांगन द्वारा किया गया।
जिसमे सहड़ा देवता से यादबालक साहू ब्यारा तक सी सी रोड -5 लाख रूपये, मोहन लाल निषाद घर से प्रेमलाल निषाद के घर तक -सी सी रोड 3लाख रूपये, और पानी टंकी 1करोड़ 3 लाख रूपये से निर्माण कार्य किया जायेगा।
ग्रामीण समस्या को देखते हुए, बेहतरीन पहल किया गया-
खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत ने कहा की ग्रामीणों को बरसात के दिनों में दलदल से गुजरना पड़ता था, साथ ही ग्रामीण महिलाओ को पेय जल के लिए काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता था, गांव के मुलभुत आवश्यकता को देखते हुए, सी सी रोड और पेयजल की स्वकृति होने पर ग्रामीणों हर्ष का विषय बना हुवा है।
देवांगन ने आगे कहा की छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को समृद्ध बनाने के लिए धान की उचित कीमत 2640 रूपये दे रहे हैं, भूमिहीन किसान को 7000 रूपये की राशि दिया दे रहे है। महिलाओं को सशक्त करने के लिए गौठानो के माध्यम से महिला समूह को रोजगार का अवसर दिया जा रहा है।
जिला पंचायत सभापति- केशरी साहू ने कहा की छत्तीसगढ़ सरकार गांव गरीब की सरकार है, जो स्वामी आत्मानंद स्कूल के माध्यम से कक्षा पहली से बारहवीं तक अंग्रेजी में निशुल्क शिक्षा दिया जा रहा है।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से जिला पंचायत सभापति- केशरी साहू, कांग्रेस ब्लाक उपाध्यक्ष व अमोदी सोसायटी अध्यक्ष मोहन साहू, सरपंच कमलेश्वरी जनक साहू, उपसरपंच तुकेश्वर साहू, गौठान अध्यक्ष-हारमोहन साहू, सोशयती अध्यक्ष -सेवक निषाद, राजीव मितान कलंब-गिरधर साहू, सचिव -चुम्मान साहू, कोषाध्यक्ष -डुगेंद्र साहू, बसंत साहू, चंदू साहू, घनश्याम साहू, श्री मति रेखा साहू, श्री मति उषा साहू, श्री मति उत्तरी रात्रे, अशोक निषाद, चम्मान निषाद, सोहन साहू ठेकेदार मनोज अग्रवाल, रिंक्कू चावला, जगमोहन साहू, छोटू साहू, विजय निषाद, फेरु रात्रे, बहरू साहू, रामखिलावन साहू, नर्सिंग साहू, और अनेक लोग शामिल हुवे।