आरंग। विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत मन्दिरहसौद के ग्राम कुरूद में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन का जन चौपाल लगाकर प्रधानमंत्री आवास से संबधित जानकारियां दी गई, जिसमें साथ ही प्रादेशिक कार्यक्रम,विधानसभा स्तर की समस्याये व भूपेश सरकार की नाकामियो पर चर्चा की गई इस अवसर में उपस्थित हितग्राहियों को श्याम नारंग जिला महामंत्री भाजपा रायपुर ग्रामीण ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता जानती है कि किस प्रकार कांग्रेस की भूपेश बघेल की अगुवाई वाली सरकार ने हाथ में गंगाजल लेकर छत्तीसगढ़ वासियों से किस प्रकार से लोकलुभावन वादे कर छत्तीसगढ़ की सत्ता पर आसीन हुए हैं,अपने किए गए 36 वादों में से अभी तक इनके द्वारा एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है, वहीं दूसरी ओर केंद्र के द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का भी इन्होंने बंदरबांट कर रखा है प्रधानमंत्री जी की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 2022 तक सभी को आवास देने का संकल्प था परंतु वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से अपने ही प्रदेश के गरीब आवास इन जनता को राज्यांश की राशि रोक कर आवास से वंचित किया जा रहा है।इन सभी बातों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गांव गांव तक जाकर उन सभी प्रधानमंत्री आवास से वंचित हितग्राहियों से मिलकर उनसे मांग पत्र भरा कर भूपेश सरकार से अपने आवास की मांग करेंगे।
उक्त कार्यक्रम के अवसर पर श्याम नारंग जिला महामंत्री भाजपा रायपुर ग्रामीण, किरण बघेल प्रदेश मीडिया प्रभारी महिला मोर्चा छः ग, कृष्ण कुमार वर्मा मंडल अध्यक्ष भाजपा , जिला पंचायत सदस्य ललिता वर्मा , अशोक बंजारे सरपंच बहनाकाड़ी, जिला महामंत्री अजा मोर्चा , मुकेश कुर्रे महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा मंदिरहसौद मंडल ,रामजी वर्मा ,सागर पटेल,बल्ला यादव दुकालहा धीवर ,द्वारिका यादव बलवंत यादव, विकाश गायकवाड ,ओमप्रकाश वर्मा, रघु मानिकपुरी ,विश्वनाथ नायक मंडल उपाध्यक्ष लोचन ध्रुव पुनीत यादव रवि वर्मा उपसरपंच वरिष्ठ नेता सहित महिला मोर्चा के पधाधिकारी गण मंडल पदाधिकारी शक्ति केंद्र प्रभारी संयोजक सहसंयोजक सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।