ग्राम भैंसा मे बड़ी धूम-धाम से मनाया गया गुरुघासी दास जयंती , जनपद अध्यक्ष हुए शामिल
आरंग। विधानसभा के अंतिम छोड़ ग्राम भैंसा मे गुरुघासी दास जयंती बड़ी धूम-धाम से मनाये गये, आयोजक समिति एवं समाज के लोगों द्वारा स्वेत का झण्डा लेकर डी. जे. धुन मे शोभा यात्रा निकले, सत्य के सन्देश लेकर गांव के गली घूम गये। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन पूजा अर्चना कर संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा आशीर्वाद लिए और क्षेत्र की खुशहाली की कामना किये, जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से लोगों को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, व्यापारिक, सामाजिक रूप से आगे बढ़ सकते हैं, और समाज को नई दिशा दे सकते, आज देश में स्वार्थ के चलते विभिन्न जातियों और धर्म में लोग को बांटने से देश के आंतरिक ताकत कमजोर होते जा रहा है, आज मानव धर्म ही एक ऐसा माध्यम है जिससे सर्व समाज का आगे बढ़ाया जा सकता,
परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा छुआ-छूत को मिटाकर मानव -मानव एक समान के संज्ञा दिए, आज बाबा जी की जयंती सर्व समाज एक होकर गुरु पर्व मनाया जा रहा हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दुर्गा राय जिला पंचायत सदस्य, अनिल सोनवानी जनपद सदस्य प्रतिनिधि, भगवती धुरंधर जोन अध्यक्ष, दुर्गेश साहू सरपंच -ग्राम भैंसा, जितेंद्र नारायण उपसरपंच ग्राम भैंसा, राजेश धुरंधर जिला कांग्रेस महामंत्री, निलेश घृतलहरे, खिलेश महंत, ललित मनहरे, गुलशन साहू, रोहित साहू, सागर घृतलहरे, मोहन कोठारी, दिलीप कोठारी, मनीष कोसले, संजय महिलांग, बालमुकुंद नारंग, भीखम वर्मा पूर्व सरपंच, भूखु साहू प्रतिनिधि सरपंच भैंसा, अनिल मांडले, पत्रकार-तिलक देवांगन, मनहरण साहू, छन्नू डहारिया, मुंगेलाल घृतलहरे, अमर सिंह महिलांग, राजू घृतलहरे, शंकर कोसले, भाटिया के पंथी पार्टी एवं अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित थे।