पीडीएस की गड़बड़ी पर एसडीएम से पुनर्जांच की मांग पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन
तिल्दा -नेवरा: अक्टूबर व नवंबर माह के खाद्यान्न में बतौर ठेकेदार द्वारा किये गये घपले के मामले पर छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन के पदाधिकारियों ने बीते दिन मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) से हितग्राहियों के हवाले पुनर्जांच की मांग किया है । गौरतलब हो कि रायपुर जिला तिल्दा विकासखंड क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत सरोरा ,परसदा, भुरसुदा का उचित मूल्य के दूकान को बतौर एक ही ठेकेदार द्वारा संचालित किया जा रहा है , जिनके द्वारा बीते अक्टूबर व नवंबर माह में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान्न में चांवल का ब्यापक मात्रा में घोटाला किये जाने का मामला प्रकाश में आया था ,
इस मामले को लेकर पत्रकारों के टीम ने ग्राउंड रिपोर्टिंग कर मामला को समाचार पत्र एवं चैनल के माध्यम से उजागर किया था साथ ही हितग्राहियों के हवाले पत्रकारों ने अनुविभागीय अधिकारी तिल्दा प्रकाश टंडन को जांच एवं बतौर दोषी ठेकेदार पर कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापंन सौंपा था । अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश टंडन ने मामले की जांच की जिम्मा फूड निरिक्षक संदीप शर्मा को सौंपा था ।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार कहा जावे तो जांच में भी संबंधित अधिकारी कटघरे में खड़े नजर आ रहे हैं , चुंकि संबंधित जांच अधिकारी ने शिकायतकर्ता को विश्वास में लेकर जांच नहीं किया है जिससे निष्पक्ष जांच की संभावनाएं प्रतित नहीं हो रहा है । इस मामले पर छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन के पदाधिकारियों ने बीते मंगलवार को पुनः अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश टंडन से शिकायत कर्ताओ को विश्वास में लेकर निष्पक्ष जांच की मांग किया है ।