फ़िल्मी स्टाइल में सुरंग खोदकर बैंक में घुसकर चोरों ने साफ़ कर दिया ग्राहकों का सोना
सबसे बड़े बैंक एसबीआई SBI में चोरों ने सेंधमारी कर ली है जिसके बाद बैंक की इस शाखा में जिन लोगों का सोना जमा था उनकी हालत खराब हो गई है। दरअसल, एसबीआई में चोरी करने के लिए चोरों ने एकदम फ़िल्मी स्टाइल वाला तरीका अपनाया और बेहद शातिर तरीके से बैंक के अंदर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। सुबह बैंककर्मी जब बैंक पहुंचे तब अंदर का नजारा देखने पर उनके होश उड़ गए
पूरा मामला यूपी के कानपुर का है जहां, भारतीय स्टेट बैंक की भौती शाखा के स्ट्रांग रूम तक चोरों ने सुरंग खोद दी। ग्राहकों ने जिस सोने के एवज में कर्ज लिया था, उस पूरे सोने के संदूक को खाली करने के बाद चोर फरार हो गए। SBI
जानकारी के मुताबिक, एसबीआई बैंक के पीछे खाली पड़े प्लॉट के पास बनी एसबीआई स्ट्रांग रूम की दीवार के नीचे से लगभग चार से पांच मीटर गहराई से सुरंग बनाई गई है। इससे चोर बैंक में दाखिल हुए और स्ट्रांग रूम में रखा कई किलो सोना पार कर लिया।
बैंक वालों के मुताबिक, 29 लोगों का लगभग दो किलो सोना पार कर लिया गया है। वहीं, अन्य अधिकारियों के अनुसार ग्राहकों द्वारा गोल्ड लोन के लिए रखा गया सोना चोरी किया गया है। बैंक अधिकारी ग्राहकों की लिस्ट के अनुसार सही नुकसान का आंकलन कर रहे हैं।