अभनपुर गायत्री मंदिर में वार्षिक संस्कार महोत्सव एव 3 दिवस 9कुंडीय गायत्री यज्ञ सपन्न
अभनपुर:- अभनपुर गायत्री परिवार के तत्वावधान में कोरोना महामारी से बचाओ एव समाजहित में अभनपुर गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट के कार्यालय पर 3दिवस कुंडीय गायत्री यज्ञ सम्पन्न हुआ मुख ट्रस्टी ने बताया कि यज्ञ आयोजन का 26वां वर्ष व आद्याशक्ति की स्थापना का 10वां वर्ष है और इस तीन दिवसीय गायत्री यज्ञ में पहले दिवस कलश यात्रा व संगीत प्रवचन से सुरु हुआ और दूसरे दिन गायत्री महायज्ञ, नारियों की दशा व दिशा पर उद्बोधन के साथ दीप महायज्ञ बाल संस्कार व परिवार प्रबंधन उद्बोधन के साथ तीसरे दिन विभिन्न संस्कार, पूर्णाहुति यज्ञाचार्यो की बिदाई और शाम को आत्मरंजनि कवि सम्मेलन के साथ संपन्न हुआ
दिव्यांश धनकर ने बताया कि धर्म के कार्यों में सदैव तत्पर लोगो का सम्मान किया गया
गायत्री परिवार ने अभनपुर में तीन दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया , जिसमे तृतीय दिन संस्कार और सम्मान समारोह आयोजन किया गया, जिसमे संस्कारों में नगर वासियों ने सभी संस्कारों में शामिल हुए और अपने घर – परिवार को संस्कारों से जोड़ा गया , गायत्री परिवार में धार्मिक कार्यों में सदैव आगे रहने वाले सभी वर्गों के लोगो का सम्मान किया जिसमे महिलाए भी शामिल थी प्रेमलता साहू, यमुना देवी धनकर , दिगेश्वरी , सत्यवती , नीरू , करुणा, संगीता , मोंगरा, नर्मदा एवम् युवा वर्ग से शिवसेना के अभनपुर अध्यक्ष रविकांत तारक(सोनु दिवाना),शिवसेना उपाध्यक्ष त्रिलोकी साहू,शिवसेना सचिव दिवाकर साहू, करन तारक, कामाता साहू,शामिल हुआ एवम साथी अभनपुर के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिव्यांश राज धनकर ने बताया साल के अंत में दिसंबर माह में गायत्री यज्ञ किया जाता हैं जिसमे हर साल लोगो की भीड़ बढ़ती जा रही लोग संस्कारों के विभिन्न माध्यम से ही गायत्री परिवार से जुड़ते जा रहे हैं , इन्ही माध्यमों से प्रत्येक लोगो को जोड़ना गायत्री परिवार का महत्व हैं ।