गुरु घासीदास बाबा की जयंती पर मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया ने साहू समाज और वर्मा समाज के भवन और चबूतरा के लिया 1.25 लाख का किया लोकार्पण
आरंग :- संत शिरोमणि परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा की जयंती एवं लोकार्पण हुवा, जिसमे साहू समाज भवन 5 लाख लगता, वर्मा समाज 5 लाख लगता भवन एवं घासीदास चबूतरा टाइल्स ग्रिल 1.25 लाख का लोकार्पण की स्वीकृति प्रदेश की मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया जी अनुशंसा से स्वीकृत किया गया था, जयंती एवं लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया,
समाज के संतो द्वारा श्वेत को झंडा लेकर महा भारती कर पालो चढ़ाया गया, पंथी नृत्य के माध्यम से सत के संदेश लोगों पहुँचाये,
जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा ने सत्य संदेश पूरे मानव समाज को दिए, मानव मानव एक समान, कोई बड़ा और कोई छोटा नहीं, सब समान है, समाज को आगे बढ़ाने के लिए बेहतर शिक्षा के लिए प्रयास करना होगा, जिसे समाज को नई दिशा मिल सके,
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनीता थान सिंह साहू जिला पंचायत सदस्य, संतोष साहू सरपंच ग्राम नागपुरा, दाऊ लाल बंजारे-सरपंच ग्राम अमेरी, राजू ठाकुर, साकेत साहू,अन्नू चंद्राकर, सूरज शर्मा, गायत्री वर्मा, भुवन साहू वरिष्ठ नागरिक, पुनाराम वर्मा, थानु वर्मा, विजय साहू, लोकेश्वर साहू, तुलसीराम साहू, नेम सिंह, मनीष वर्मा, कोमल साहू, राजेंद्र साहू, सीमा वर्मा, मोनिका वर्मा उषा बंजारे, कुंती यादव, भुनेश्वरी चौहान, अर्जुन धीवार, घसिया बंजारे, मेघनाथ तुरकाने, पवन बंजारे, देव कुमार बंजारे, प्यारेलाल कनोजे, सरजू राम वर्मा, करण सिंह वर्मा, अनेक लोग उपस्थित थे।