आईपीएस अधिकारी ने शेयर किया वीडियो कैप्शन में लिखा – बच्चे का जोश देखकर लगता है कि यह ज़रुर एक दिन शानदार परेड कमांडर बनेगा…
रायपुर। आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर अकाउंट में एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में स्कूली बच्चे दिख रहे है. जिसमे से एक बच्चा सेना के जवान की तरह परेड के निर्देश दे रहे है. आईपीएस ने वीडियो साथ कैप्शन में लिखा – बच्चे का जोश देखकर लगता है कि यह ज़रुर एक दिन शानदार परेड कमांडर बनेगा…
बच्चे ने अपनी मां की जान बचाई
इससे पहले दीपांशु काबरा ने एक और वीडियो शेयर किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मां गैराज का दरवाजा रिपेयर कर रहीं थी कि तभी उनकी सीढ़ी गिर गई। मां को ऊपर लटका देख नन्हें जांबाज ने पूरी जान लगाकर सीढ़ी को वापस लगाकर उनकी मदद की। इस छोटे बच्चे की सूझ-बूझ और हिम्मत की जितनी प्रशांसा की जाए कम है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक महिला दरवाजे के पास सीढ़ी लगाकर ऊपर कुछ साफ कर रही थी। इसी दौरान सीढ़ी नीचे गिर गई उसका हाथ छज्जे के पास था. वह उसे पकड़कर ही लटक गई। वह लटक तो गई लेकिन नीचे से सीढ़ी गिर गई। जैसे ही सीढ़ी गिरी, वहां खड़ा उसका छोटा सा लड़का तुरंत एक्टिव हो गया।
अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए उसकी को तत्काल वहीं पर खड़ा कर दिया। महिला तुरंत उस सीढ़ी से ठीक उसी प्रकार नीचे उतर आई जैसे ही वह चढ़ी थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। कई यूजर्स ने इस छोटे से लड़के के दिमाग की तारीफ करने लगे और कहने लगे कि उसने अपनी मां के लिए जान की बाजी लगा दी