रायपुर

तहसील साहू समाज तिल्दा नेवरा में पूर्ण रूप से प्रतिबंध हुआ कफन प्रथा, कलेवा प्रथा

तिल्दा नेवरा / मुकेश कुमार साहू। तहसील साहू संघ तिल्दा नेवरा के द्वारा ग्राम निनवा में विशेष आम सभा का आयोजन किया। सर्वप्रथम भक्त माँ कर्मा की तैलीय चित्र पर पुष्प माता अर्पित कर श्रद्धा के साथ दीप प्रज्वलित एवं भक्त माँ कर्मा की आरती कर अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में ताम्रध्वज साहू गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, अध्यक्षता टहल राम साहू प्रदेश अध्यक्ष साहू समाज ने किया।

कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि- चन्दूलाल साहू पूर्व सांसद महासमुंद,अतिविशिष्ट अतिथि- प्रमोद शर्मा विधायक बलौदाबाजार, गुरू खुशवंत साहेब उपाध्यक्ष शस्य औषधी पादप बोर्ड, देवनाथ साहू जिला अध्यक्ष रायपुर ग्रामीण, ब्रम्हानंद साहू अध्यक्ष तह.साहू संघ अभनपुर, सोहन साहू अध्यक्ष तह.साहू संघ आरंग,चुडामणी साहू अध्यक्ष तह. साहू संघ धरसीवां, तोषण साहू जिला महामंत्री रायपुर ग्रामीण,श्रीमती बिंदीया वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत निनवा,बलदाऊ साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी तिल्दा ग्रामीण,भागबली साहू अध्यक्ष भाजपा तिल्दा ग्रामीण।

इस दौरान गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि भक्त माता कर्मा केवल साहू समाज के लिए नही अपितु सर्व समाज के लिए पूज्यनीय हैं, जिन्होंने अपने त्याग, तपस्या मानव जीवन से एक आदर्श स्थापित किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें भक्त माँ कर्मा माता की जीवन के बारे में बताते हुए उनके आदर्शों, सिद्धांतों को अपनाने, आदर्श विवाह को अपनाने हुए लोगों को प्रोत्साहित करने, माँ-बाप की सेवा तथा बुजुर्गों के प्रति आदर व सम्मान करने, नारी व बेटियों की सुरक्षा व सम्मान करने के अलावा समाज को एकता, संगठन व मजबुत करने, रूढ़ीवादी, दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या, नशा पर रोक लगाने को कहा। साथ ही प्रमुख अतिथि पूर्व सांसद चंदूलाल साहू के द्वारा भक्त माता कर्मा व दानवीर भामाशाह के जीवन एवं आदर्शों, सिद्धांतों के बारें में संक्षिप्त में अपने विचार अभिव्यक्त किए। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर समाज में सास बहू सम्मान, संयुक्त परिवार सम्मान 10वीं 12वीं में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वालों का सम्मान भी किया गया। श्रेष्ठ सामाजिक युवा सेवा सम्मान मुकेश साहू ग्राम सरोरा वाले को दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button