14 साल की उम्र में PHD करने वाले पीयूष से मिले सीएम,पीयूष की इस उपलब्धि को देखते हुए सीएम भूपेश बघेल भी प्रभावित
रायपुर। जिस उम्र में बच्चे खलते-कूदने या माेबाइल चलाने में व्यस्त रहते हैं। उसी छोटी सी उम्र में छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के पीयूष जायसवाल ने कमाल कर दिया महज 14 साल की उम्र में पीयूष अमेरिकन यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहे हैं। पीयूष की इस उपलब्धि को देखते हुए सीएम भूपेश बघेल भी प्रभावित हैं।
सीएम बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत पीयूष से विशेष रूप से बात की और सम्मान किया। पीयूष ने सीएम को को बताया कि उसकी रूचि एस्ट्रोफिजिक्स में है वह एलन मस्क को फालो करता है और उन्हीं की तरह स्पेस कंपनी बनाना चाहता है।
पीयूष ने दो पुस्तकें भी लिखी
पीयूष की बात सुनकर सीएम बघेल ने कहा कि, इस तरह के बच्चों से मिलकर बहुत अच्छा लगता है हम आपको हर संभव सहायता प्रदान करेंगे ताकि आप अपने सपनों को पूरा कर सकें।
उसने बताया कि उसने अमेरिकन यूनिवर्सिटी आईजेएसईआर से पीएचडी की है उसे एस्ट्रोफिजिक्स में रुचि है और वह ग्रेविटी इन्फ्लेशन और टाइम डाइलेशन पर काम कर रहा है उसने दो पुस्तकें भी लिखी हैं जिनके नाम फुलफिल आफ कासमास और वेलोसिटी मिस्ट्री है। उसके पिता पीएल जायसवाल डीएवी स्कूल जाता में प्रिंसिपल हैं।