रायपुर। जैन समाज के सबसे पवित्र तीर्थ स्थल सम्मेद शिखरजी (पारसनाथ) को झारखंड सरकार सरकार के प्रस्ताव पर केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किए जाने की अधिसूचना के विरोध में आज को सकल जैन समाज रायपुर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधि मण्डल रायपुर सुनील सोनी लोकसभा सांसद व सदस्य केंद्रीय समिति वन पर्यावरण एवं जलवायु को उनके निवास स्थान पर समाज द्वारा उक्त प्रकरण के लिए एक ज्ञापन सौंपा।
श्री सोनी को सकल जैन समाज रायपुर के प्रतिनिधि मंडल ने शीतकालीन लोकसभा सत्र में इस मुद्दे पर शून्यकाल पर चर्चा के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । श्री सम्मेद शिखरजी प्रकरण हेतु महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री , वन मंत्री भूपेन्द्र यादव को ध्यानाकर्षण हेतु से निवेदन किया ।
श्री सर्वेश भूरे कलेक्टर,रायपुर को सुरेन्द्र पाटनी के नेतृत्व में विजय कांकरिया ,अनिल जैन एवं प्रदीप जैन विश्व परिवार के मार्गदर्शन में तैयार किए गए ज्ञापन को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री , वन व पर्यावरण मंत्री, राज्यपाल , मुख्यमंत्री झारखंड शासन के नाम से दिया । कलेक्टर श्री भूरे द्वारा इस ज्ञापन को उच्च स्तर पर अग्रसारित कर समाज जनों की भावनाओं को प्रेषित करने का आश्वासन दिया गया ।
ज्ञापन भेंटकर्ताओ में सकल जैन समाज रायपुर से सर्व श्री अभय भंसाली (कार्यकारी अध्यक्ष,ऋषभदेव मंदिर ट्रस्ट), संजय नायक (अध्यक्ष दिगंबर जैन पंचायत बड़ा मन्दिर ), अरविंद बड़जात्या (अध्यक्ष दिगंबर जैन खंडेलवाल पंचायत), ललित पटवा (अध्यक्ष श्रमण संघ) , उदयराज पारख (अध्यक्ष साधुमार्गी श्रावक संघ), गोतम गोलछा ( अध्यक्ष तेरापंथ सभा) , अध्यक्ष (साधुमार्गी स्थानक जैन संघ) , संतोष कुमार जैन (अध्यक्ष शांत क्रान्त संघ) , अध्यक्ष भावेश मेहता (श्री सौराष्ट्र दसाश्रीमली वर्णिक संध) , अल्पेस दोशी (अध्यक्ष श्री सौराष्ट्र विसाश्रीमली जैन मित्र मंडल), अध्यक्ष (श्री कच्छी वीसा ओसवाल जैन संघ) , अध्यक्ष (श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन गुजरात संघ ) , अध्यक्ष (श्री ओसवाल ज्ञाति संघ ), अध्यक्ष (श्री समर्थ जैन श्रावक संघ) ,यसवंत जैन (श्री दिगम्बर जैन सेवा समिति ), पुष्पेंद्र जैन (अध्यक्ष श्री दिगम्बर जैन मंदिर टेगौर नगर), सुजीत जैन (सचिव श्री दिगम्बर जैन मंदिर लाभांडी) ,अजय गंगवाल (श्री चंद्रप्रभु जैन मन्दिर चूड़ी लाइन),अजित जैन (मुनिसुव्रतनाथ जिन मन्दिर अमलतास , अतुल गोधा ,कीर्ति जैन , राजेश गोलछा , राजेश रज्जन जैन, लोकेश चन्द्रकांत जैन , वीरेन्द्र डागा, अभिषेक जैन, प्रियांक जैन , भीखम जी, प्रियेश जैन , मनोज पांड्या , श्रेयष जैन , विजय जैन,नरेश पटौदी, सौरभ जैन अन्य जैन सहधर्मी उपस्थिति थे ।