इंस्टाग्राम स्टार बाबू खेमानी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कर रहे थे यह हरकतें
रायपुर। सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम में बाबू खेमानी नामक व्यक्ति द्वारा अपनी चारपहिया वाहन को अत्यधिक तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए अश्लील गाली गलौच करने का विडियो प्रसारित किया गया था। बाबू खेमानी द्वारा अत्यधिक तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर स्वयं तथा दूसरे के जीवन के साथ खिलवाड़ किया गया था। इसके साथ ही बाबू खेमानी उर्फ गुलशन द्वारा सोशल मीडिया के प्लेटफार्म में ऑन लाईन बैटिंग एप ”गजानंद बुक” में ऑन लाईन जुआ खेलने संबंधी भी प्रचार- प्रसार किया जा रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा उक्त घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा एवं प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को बाबू खेमानी उर्फ गुलशन की पतासाजी कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा बाबू खेमानी उर्फ गुलशन की पतासाजी कर पकड़कर उसके द्वारा अत्यधिक तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 3,000/- रूपये की चालानी कार्यवाही करने के साथ ही ऑन लाईन जुआ खेलने संबंधी प्रचार- प्रसार करने पर थाना सिविल लाईन में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही किया गया