रायपुर

शासकीय श्रृंगी ऋषि उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम विद्यालय नगरी में दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता…

नगरी-धमतरी: वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी स्थित शासकीय श्रृंगी ऋषि उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम विद्यालय नगरी के दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का सिहावा विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) डा.श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव ने 30 दिसंबर 2022 को शुभारम्भ किया | खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सिहावा विधायक डा.श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए खेल को विद्यार्थी जीवन में अति महत्वपूर्ण बताया | उन्होंने बच्चों को प्रतिदिन पढाई के साथ-साथ अपने पसंदीदा खेल, योग-ध्यान के लिए समय निकालकर अभ्यास करने के लिए प्रेरित किये

इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने श्रृंगी ऋषि उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम विद्यालय नगरी में अध्ययनरत बच्चों को विद्यालय के नाम के अनुरूप पढाई एवं खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करने को प्रेरित किये | विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य दिनेश चंद खत्री ने स्वागत उद्बोधन कर वार्षिक खेल प्रतिवेदन का वाचन किया | कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि डा.श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव एवं अन्य अतिथियों ने माता सरस्वती के चित्र पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर पूजन – अर्चन किये |

कार्यक्रम में समस्त उपस्थितजनो के द्वारा राजकीय गीत अरपा पैरी के धार का सामूहिक गान किया गया | उद्घाटन सत्र के बाद मुख्य अतिथि के द्वारा दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किया गया जिसमे 100 मी.बालिका दौड़ के प्रतियोगिता में विधायक डा.श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव के द्वारा सीटी बजाकर शुभारम्भ किया गया तथा विजेता छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किये | खेल प्रतियोगिता के द्वितीय सत्र में जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी ब्रजेश बाजपेयी उपस्थित हुए तथा उन्होंने बच्चों का उत्साह वर्धन कर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया | कार्यक्रम के अध्यक्षता शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष भानेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा किया गया |

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रामगोपाल साहू सांसद प्रतिनिधि,अख्तर खान विधायक प्रतिनिधि, वरिष्ठ कांग्रेसी माखन भरेवा, राजेन्द्र ठाकुर कांग्रेस कमेटी बेलर,जितेन्द्र ध्रुव पार्षद, श्रीमती सुनीता निर्मलकर पार्षद,भरत निर्मलकर एल्डरमेन, श्रीमती ललिता साहू पार्षद प्रियंका गिरी पालक समिति, लोचन प्रसाद साहू, संस्था के व्याख्याता अमृत लाल साव, ऋषि सोनी,सुमन गुप्ता, डोमार ध्रुव, शैल चक्रधारी, प्रभात यादव, खेल अनुदेशक सैमुअल मसीह, खेमराज साहू , अशोक गजबल्ला, खोमन सिंह सहारे, श्वेता अहेर, होमेश्वरी साहू कमलेश साहू, सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं,पालकगण एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button