जनपद अध्यक्ष ने किया डूमहा में क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन
आरंग। विकासखंड के अंतिम छोर ग्राम डुमहा में संघर्ष क्रिकेट क्लब के तत्वधान क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय जनपद पंचायत के अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने पूजा कर रिबन काट के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
24 टीम ने इस क्रिकेट मे भाग लिए है, वही क्रिकेट मैच ग्राम भंडारपुरी और खरतोरा के बीच शुभारंभ हुआ,
जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि अच्छे खिलाड़ी वही होते हैं जो खिलाड़ी भावना और भाईचारा के साथ अपने खेल की प्रतिभा दिखाते है, घरेलू क्रिकेट में अपनी प्रतिभा अच्छा दिखाया तो आने वाले समय में बहुत अवसर मिलता है, खेल अगर अनुशासन में हो तो हर चीज का जीत संभव रहता है, इसलिए हमेशा खेल को एकता अनुशासन के साथ खेलना चाहिए। देवांगन ने आगे कहा कि खेल में हार और जीत तो लगी रहती है, खेल में जीत के बाद नई शिखर दिखाती है, और हार के बाद सीखने की मिलती है, मतलब जिंदगी में कुछ ना कुछ जरूर सीखने को मिलता है
हर खिलाड़ी का खेल में उतार-चढ़ाव लगा रहता है, क्रिकेट में निराशाजनक प्रदर्शन से कभी हताश नहीं होना चाहिए, बेहतर से बेहतर अच्छा प्रदर्शन का निरंतर प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से असेन ध्रुव सरपंच प्रतिनिधि, महेंद्र ठाकुर कप्तान संघर्ष क्रिकेट क्लब डुमहा, नरेंद्र राय पूर्व जनपद सदस्य, चिंताराम धुरंधर, गौतराम साहू सचिव, गैंदलाल धुरंधर,अशोक ठाकुर, संजय चतुर्वेदी, पीके निषाद, नारायण शिव ठाकुर, बंटी निषाद, भानु प्रताप, शिव, अरविंद, जुगल, घनश्याम यादव, मनीष, ओमप्रकाश, थानू, दुलेश, चिंताराम, शिवम, दुर्गेश, चतुर, यशवंत, राजा, कमलेश निषाद, विनोद जितेंद्र अनेक लोग उपस्थित थे।