राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, मात्र 500 रुपये में मिलेगी गैस सिलेंडर…
राशन कार्ड धारकों के लिए हमारे पास एक बड़ी खुशखबरी है। अगर आप भी राशन कार्ड धारक हैं तो आपको गैस की कीमत सिर्फ 500 रुपये में मिलेगी। यह फैसला हर रोज गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों से राहत देने के लिए लिया गया है.
इस वक्त एक गैस की कीमत 1000 रुपये के पार पहुंच गई है. इस बीच अगर आप राशन कार्ड दिखाएंगे तो आपको आधे दामों पर ही सिलेंडर मिलेगा. हम आपको बताएंगे कि इस योजना से किन लोगों को फायदा होगा।किसे फायदा होगा?आपको बता दें कि राजस्थान सरकार ने गैस सिलेंडर आधी कीमत पर देने का फैसला किया है. राज्य सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले को अप्रैल 2023 से पूरे राज्य में लागू किया जाएगा। इसका लाभ बीपीएल कार्ड धारकों को मिलेगा
हर साल 12 सिलेंडर मिलते हैंउज्ज्वला योजना के तहत सरकार 12 बोतल की सुविधा देती है। जो अब आपको सिर्फ 500 रुपए में मिलेगा। अगले महीने बजट पेश किया जाएगा, जिसमें केंद्र और राज्य सरकारें महंगाई के बोझ को कम करने के लिए खास योजना तैयार कर रही हैं.चुनाव आ रहे हैंराज्य में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके चलते सीएम अशोक गहलोत ने विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए जोर-शोर से कमर कस ली है. ऐसे में गरीबों के हित में कई फैसले लिए जाते हैं। इस योजना के तहत सरकार 12 प्रेशर सिलेंडर बांटेगी, जिससे गरीबों और जरूरतमंदों को काफी फायदा होगा।
1 जनवरी को सिलेंडर के रेट भी बढ़ गएहम इस बात का खुलासा करेंगे कि 1 जनवरी 2023 से कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। घरेलू गैस सिलिंडर के दाम यथावत हैं। इसका मतलब यह है कि घरेलू युद्धों पर आपको पिछले महीने जितनी ही रकम खर्च करनी होगी। वहीं कमर्शियल प्रेशर सिलिंडर पर 25 रुपये अतिरिक्त खर्च होंगे।घरेलू सिलेंडर की कीमतें –>> दिल्ली – 1053>> मुंबई – 1052.5>> कलकत्ता – 1079>> चेन्नई – 1068.5