अवैध रूप से कैफे बनाने वालो निगम अमला ने कि बड़ी कार्यवाही, चलवाया बुलडोजर
रायपुर। राजधानी रायपुर में अवैध कब्जा होना कोई आम बात नहीं है। शहर के कई स्थानों पर अवैध कब्जा हो रहा है। जब अवैध कब्जा होता है तो निगम का अमला कहां गायब रहते हैं। कब्जा पूर्ण या राजनीतिक दखल के बाद बुलडोजर चला दिया जाता हैं। दरअसल ऐसा ही खेल राजधानी के एक्सप्रेस-वे में बन रहे कैफे को लेकर हुआ है।
राजधानी के एक्सप्रेस वे पर कब्जा कर अवैध रूप से कैफे बनाने वालो निगम अमला ने बड़ी कार्यवाही की है। रेलवे स्टेशन से शुरू होकर धमतरी रोड निकलने वाले एक्सप्रेस -वे का लोकार्पण भी नहीं हुआ है और अवैध कब्जा होना शुरू हो गया है। जिसपर निगम ने बुलडोजर चलाकर ताबड़तोड़ कार्यवाही की है।
जानकरी के मुताबिक फुंडहर चौक के पास से एक्सप्रेस-वे पर कुछ कैफे संचालकों ने अवैध रूप से कैफे निर्माण कर संचालित कर रहे थे। जिसकी शिकायत के बाद नगर निगम रायपुर ने बुलडोजर से अवैध कब्जे को हटाया है। इस कार्रवाई से यह सवाल उठता है कि क्या जब अवैध कब्जा हो रहा था तो किसी निगम अमला को पता नहीं चला होगा। जब पूरा अवैध कब्जा हो गया तो निगम ने बुलडोजर चला दिया।
एक्सप्रेस-वें पर वीआईपी मूवमेंट ज्यादा रहता है.
एक्सप्रेस-वें पर वीआईपी मूवमेंट ज्यादा रहता है. यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए और ट्रैफिक जाम ना हो इसलिए तोड़फोड़ किया गया है. एयरपोर्ट का रास्ता भी वही है. कैफे होने की वजह से यातयात प्रभावित हो रहा था. एयरपोर्ट से आने और जाने वालों की समस्या को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही की गयी है.