साइबर ठगी की वारदातें लगातार बढ़ रही, एसबीआई बैंक कर्मचारी बन कर लूट लिए लोगों के 1.70 लाख रुपे
अजमेर:साइबर ठगी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। ठग गिरोह विभिन्न तरीके अपनाकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ठगों ने एक बार फिर एसबीआई बैंक का कर्मचारी बनकर वारदात को अंजाम दिया और पीड़ित के अकाउंट से एक लाख 70 हजार रुपए विड्रोल कर लिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत अलवर गेट थाने में दी है। पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अलवर गेट थाना पुलिस के अनुसार धोलाभाटा निवासी अनिल कुमार पुत्र रामअवतार ने थाने पर उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करवाई की उसका बालूपुरा आदर्श नगर स्थित एसबीआई बैंक में अकाउंट है। उसके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आया जिसने खुदको एसबीआई बैंक कर्मचारी बताया जो कि फ्रॉड था। पीड़ित के अनुसार फ्रॉड ने कर्मचारी बनकर उनसे उनके क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी प्राप्त कर ली और बाद में अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए उनके अकाउंट से करीब एक लाख 70 हजार रुपए विड्रॉल कर लिए।
पीड़ित द्वारा तुरंत मामले की शिकायत पुलिस के साइबर क्राइम नंबर 1930 पर दी गई। इसके साथ ही एसबीआई बैंक को मेल भी किया गया। बाद में पीड़ित ने अलवर गेट थाने में भी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की ओर से बैंक से ट्रांजैक्शन से संबंधित जानकारियां ली जा रही है।